Home चित्तौड़ विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक

विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक

225
0
Meeting of Vidya Bharati Poorv Chatra Parishad, Chittor Prant

भीलवाड़ा । विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद चित्तौड़ प्रांत की बैठक आदर्श विद्या मंदिर शास्त्रीनगर भीलवाड़ा में संपन्न हुई। इस अवसर पर विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री श्री गोविंद कुमार ने पूर्व छात्रों को समाज जागरण में भूमिका समझाते हुए आगामी समय में करने योग्य कार्यों की चर्चा की।

पूर्व छात्र परिषद चितौड़ प्रांत के संयोजक डॉक्टर विक्रम मेनारिया ने विद्या भारती से प्राप्त संस्कारों को समाज में स्थापित करने की बात कही।

सह संयोजक आशीष जाजू ने बताया कि बैठक में प्रांत सह सहसंयोजक डॉ. विनय ग्वालानी सहित 12 जिलों के 60 पूर्व छात्र उपस्थित रहे। संचालन दुष्यन्त शर्मा ने किया।

और पढ़ें : अखिल भारतीय ATL एवं कौशल विकास कार्यशाला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here