Home शैक्षिक प्रयोग राष्ट्रीय खेल दिवस पर पारम्परिक खेलों का आयोजन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर पारम्परिक खेलों का आयोजन

246
0

मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिन 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर माता लीलावंती सरस्वती विद्या मंदिर हरीनगर में पारंपरिक खेलों चिड़िया उड़, पोशम्पा भई पोशम्पा, संख्या खेल, चोर सिपाही, लंगङी कूदना, टायर भगाना, रस्सा कस्सी, लटटू चलाना, कबड्डी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सौरभ जी कॉमन वेल्थ गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट (शॉट पुट), एशियन गेम्स गोल्ड मेडलिस्ट, गोल्ड मेडलिस्ट जूनियर एशिया, सेफ गेम्स सिल्वर मेडलिस्ट साहिब सिंह जी, खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट, विद्यालय की पूर्व छात्रा मुस्कान राणा दिल्ली स्टेट चैम्पियनशिप (2019- 20) 100मी, सी बी एस ई नेशनल मेडलिस्ट (100 मी) आदि उपस्थित रहे।

विद्या भारती से संबद्ध हिंदू शिक्षा समिति की ओर से हेडगेवार सभागार, शंकर नगर में मल्लखंभ,100, 200, 400 मीटर एवं रिले दौड़, कबड्डी, लंबी जंप, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, योग आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें हिन्दू शिक्षा समिति के पाँचों विद्यालयों के लगभग 450 बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता व ऑल इंडिया बॉक्सिंग कोच एस.आर. सिंह जी, क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय अधिकारी व राष्ट्रीय PARA PLAYER राकेश गोस्वामी जी एवं छत्रसाल स्टेडियम के प्रमुख कोच रोशन जी और पूर्वी विभाग के विभाग कार्यवाह सतीश मित्तल जी आदि उपस्थिति रहे।सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रामपुर में रस्सा खींच, लगोरी, भैया भैया कितना पानी, कोड़ा है जमालशाही आदि का आयोजित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here