भारती विद्या मंदिर, जम्मू बना “डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम वाला प्रथम डिजिटल विद्यालय”
6 जून 2023 को, भारती विद्या मंदिर, अम्बफला, जम्मू “डिजिटल लर्निंग इकोसिस्टम वाला प्रथम डिजिटल विद्यालय” बना, जिसमें प्रत्येक शिक्षार्थी और शिक्षक को कक्षा में टैबलेट और डिजिटल बोर्ड प्रदान किया जाएगा।
“सपोर्टआश्रय” के चेयरमैन सतीश झा ने विद्यार्थियों को टैबलेट भी दिये।
और पढ़ें :– अखिल भारतीय बैठक (अखिल भारतीय टोली, क्षेत्र मंत्री-संगठन मंत्री)