Home ब्रज प्रदेश ई-पाठशाला का शुभारंभ

ई-पाठशाला का शुभारंभ

122
0

चुनौतियों को स्वीकार कर सकारात्मक विमर्श के लिए कार्य करें ई-पाठशाला : श्री शिवकुमार

मथुरा। विद्या भारती के अखिल भारतीय मंत्री श्री शिवकुमार जी ने कहा कि तकनीकी युग में अच्छे विचारों को ई-पाठशाला के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाकर समाज में सकारात्मक वातावरण बनाया जा सकता है। समाज जीवन में आज अनेक प्रकार की चुनौतियां हैं और उन चुनौतियों को ध्यान में रखकर परिणामकारी विषय प्रस्तुति की आवश्यकता है। वृंदावन रोड स्थित माधवकुंज में विद्या भारती ब्रज प्रदेश के जनसंचार केंद्र “माधव संवाद केंद्र” पर अधिगम 360° ई-पाठशाला के शुभारंभ पर श्री शिवकुमार जी ने कहा कि बच्चों, अभिभावकों, प्रबंध समिति तथा समाज के अन्य वर्गों के लिए भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की योजना बनानी होगी। आज सूचना आधारित ज्ञान की भरमार है जबकि आवश्यकता है ज्ञान आधारित शिक्षा की। हमें इस चुनौती को स्वीकार करना होगा। प्रांत संवाददाता डॉक्टर रामसेवक जी ने प्रस्तावना में ई-पाठशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला।

और पढ़ें : भोपाल में अखिल भारतीय गणित विज्ञान मेले का आयोजन

Previous articleगुवाहाटी में 33वाँ शतरंज समारोह सम्पन्न
Next articleमहिला समन्वय अखिल भारतीय अभ्यास वर्ग, भाग्यनगर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here