Home खेलकूद विद्या भारती द्वारा खेल शिक्षकों की बैठक सम्पन्न

विद्या भारती द्वारा खेल शिक्षकों की बैठक सम्पन्न

185
0
Vidya Bharati concluded the meeting of sports teachers

नागपुर : विद्या भारती द्वारा हर वर्ष खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विद्या भारती ने अखिल भारतीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिताओं के आयोजन पर चर्चा हेतु नागपुर महानगर में खेल शिक्षकों की एक बैठक आयोजित की। स्थानीय आरएस मुंडले इंग्लिश स्कूल, समर्थ नगर में आयोजित बैठक में प्रांतीय संयोजक जीतेंद्र घोरड़ेकर ने मार्गदर्शन किया.

प्रांतीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर अन्य खेलों के साथ-साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं हर वर्ष की भांति आयोजित की जाएं तथा अखिल भारतीय खो-खो प्रतियोगिताएं दिवाली के तुरंत बाद नागपुर में आयोजित की जाएं. संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में विद्या भारती के 16 पूर्व छात्रों का चयन हुआ। बैठक में प्रांत संगठन मंत्री शैलेश जोशी ने बताया कि खेलो इंडिया प्रतियोगिता में विद्या भारती विद्यालयों के विद्यार्थियों ने कुश्ती में 5 पदक जीते तथा विद्या भारती विद्यालयों के 9 पूर्व विद्यार्थी चंद्रयान-3 की वैज्ञानिक टीम में थे। बैठक में प्राचार्य डॉ. पद्माकर चारमोड़े, विशाल लोखंडे, प्रिया भोरे, अशफाक सर, विनोद डहारे, सुधीर पुसदकर, पंकज करपे एवं अन्य खेल शिक्षक उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र के साथ बैठक समाप्त हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here