Home जोधपुर बाल मेला शिशु नगरी का आयोजन

बाल मेला शिशु नगरी का आयोजन

697
0
Bal Mela and Shishu Nagri Organized
Bal Mela and Shishu Nagri Organized

जोधपुर। पाली। 4 जनवरी । मण्डिया रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में बाल मेला एवं शिशु नगरी का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन विधायक ज्ञानचन्द पारख एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने किया। इस दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत खेल-खेल में शिक्षा तथा बिना बस्ता श्रव्य-दृश्य आधारित शिक्षा के उदेश्य की पूर्ति में बाल नगरी की बसावट की गई। पांच कर्मेन्द्रियों तथा पांच ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से बालकों के प्राणिक, मानसिक, शारीरिक तथा आध्यात्मिक विकास के लिए विज्ञान प्रयोगशाला, कलाशाला. वस्तु संग्रहालय, प्रदर्शनी, रंगमंच, कार्यशाला, चित्र पुस्तकालय, आदर्शघर, आदर्श ग्राम, शिशु बाजार, जिला गायत्री परिवार का साहित्य संग्रह, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि संपादित किए। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा, भारतीय जैन संघ के अध्यक्ष रमेश बरडिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समाजसेवी पुखराज लसौड़, घनपत चोपड़ा, सुनील पौद्दार, राजस्थान क्षेत्र शिशु वाटिका प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे, प्रान्त निरिक्षक गंगाविष्ण आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

स्थानीय मण्डिया रोड स्थित सरस्वती शिशु मन्दिर में बाल मेला एवं शिशु नगरी का आयोजन उद्घाटन विधायक ज्ञानचन्द पारख, एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा अतिथिय में हुआ।

सरस्वती शिशु मन्दिर की प्रधानाचार्या लक्ष्मी चौधरी ने बताया कि बाल मेला एव शिशु नगरी का आयोजन बुधवार प्रातः 10 बजे भारतमाता पूजन तथा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जलन के साथ प्रारम्भ हुआ । मेले के उद्घाटन कर्ता विधायक महोदय के साथ भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र बोहरा भारतीय जैन संघ के अध्यक्ष रमेश बरडिया, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुनील गुप्ता, समाज सेवी पुखराज लसौड़, घनपत चौपड़ा, तथा सुनील पौदार के आतिथ्य में प्रारम्भ हुआ।

नई शिक्षा नीति के अर्न्तगत खेल-खेल में शिक्षा तथा बिना बस्ता श्रव्य-दृश्य आधारित शिक्षा के उदेश्य कि पूर्ति में बाल नगरी की बसावट की गई । इसके अर्न्तगत पांच कर्मेन्द्रियां तथा पांच ज्ञानेन्द्रियों के माध्यम से बालकों में प्राणिक, मानसिक, शारीरिक, तथा आध्यात्मिक विकास के लिए विज्ञान प्रयोग शाला, कलाशाला. वस्तुसंग्रहालय, प्रदर्शनी, रंगमंच, कार्यशाला, चित्रपुस्तकालय, आदर्शघर, आदर्शग्राम, शिशुबाजार, जिला गायत्री परिवार की साहित्य संग्रह, सजीव सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि संपादित किए ।

बालकों के मनोरंजन कि दृष्टि से झूले, खान-पान की व्यवस्था की गई थी। आयोजित मेले में राजस्थान क्षेत्र शिशु वाटिका प्रमुख ओमप्रकाश शर्मा, प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे, प्रान्त निरिक्षक गंगाविष्ण, प्रान्त शिशु वाटिका प्रमुख राजकुमार सरस्वती शिक्षा समिति के अध्यक्ष रमेश सांड, जिला व्यवस्थापक राधेश्याम राठी, कमल किशोर गोयल, रमेश शर्मा, उषा अखावत, सुमन जैन, प्रवीण मेहता, हरिगोपाल सोनी, मुकेश देवड़ा, जिला सचिव किशनाराम विश्नोई, भागीरथ जी सैनी, दीपिका ओझा, अनिल बिस्सा, गजेन्द्र सिंह, चन्द्रकला जांगिड़, मंजु शर्मा, चन्दनमल, तारा, संतोष, अर्जुन सिंह, सुनील तथा विद्यालय का स्टाफ का सहयोग रहा।

और पढ़ें :The Foundation Education – A Key Factor

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here