लखनऊ। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा 19 मई को आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राष्ट्रीयता से ओतप्रोत संस्कारवान शिक्षा देने का काम विद्या भारती कर रही है। आज देश ही नहीं, दुनिया के तमाम देशों में हजारों की संख्या में विद्या भारती के शिक्षा संस्थान वर्तमान पीढ़ी को बिना भेदभाव के शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं। विद्या भारती ‘अमृत वर्ष’ के अभियान के साथ जुड़कर अमर बलिदानियों को सम्मान भी दे रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विद्या भारती का शुभारम्भ 1952 में गोरखपुर में ही हुआ था। गोरखपुर के जिस पहले शिशु मंदिर से विद्या भारती की शुरुआत हुई, वह विद्यालय आज भी राष्ट्रीयता से ओतप्रोत राष्ट्रभक्तों को पैदा करने का कार्य कर रहा है।