सर्वहितकारी के आठवीं कक्षा के छात्रों ने रचा इतिहास
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 29 अप्रैल को कक्षा 8 वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया | इस बार भी सर्वहितकारी के छात्रों ने सर्वहितकारी का परचम लहराया | विद्या मंदिरों के परीक्षा परिणाम न केवल शत प्रतिशत रहे बल्कि अधिकांश छात्रों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर सर्वहितकारी का नाम रोशन किया | छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बहुत बहुत बधाईयाँ देते हुए छात्रों के मंगलमय भविष्य की कामना की |
और पढ़ें : सुलेख प्रयोग