Home पंजाब सर्वहितकारी के छात्रों ने मारी बाजी

सर्वहितकारी के छात्रों ने मारी बाजी

205
0
In the results of 10th class, the students of Sarvhitkari won

दसवीं के परीक्षा परिणामों में सर्वहितकारी के छात्रों ने मारी बाजी

पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा पिछले सप्ताह घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणामों में सर्वहितकारी विद्या मंदिरों के छात्रों ने बाजी मारी | पंजाब विद्या भारती पंजाब के महामंत्री डा. नवदीप शेखर ने बताया कि हरियाल (पठानकोट) की कामिनी शर्मा ने 99.8%, धनौला (संगरूर) के सिकंदर सिंह ने 98.4%, अमरोह (तलवाड़ा) की अर्शिया शर्मा ने 98.31%, मौड़ मंडी की तमन्ना ने 97.85%, हाजीपुर की मनप्रीत ने 97.85%, अमरोह (तलवाड़ा) के राहुल चौधरी ने 97.38% व हाजीपुर की महक ने 97.23% अंक प्राप्त कर प्रांत में क्रमशः चौथा, आठवाँ, नवां, बारहवां, बारहवां, पन्द्रहवां व सोलहवां स्थान प्राप्त किया | विद्या भारती पंजाब के संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार ने इन सभी छात्रों के सफल, सुखद एवं मंगलमय भविष्य की कामना की है |

और पढ़ें : “सुनो बेटी” प्रकल्प

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here