असम | विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध शिशु शिक्षा समिति असम द्वारा 15 दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया गया।
असम में संचालित शंकरदेव शिशु विद्या निकेतनों के आचार्यों हेतु होजाई एवं सिबसागर में 5 से 20 जुलाई तथा नारेंगी एवं अभयापुरी में 10 से 25 जुलाई तक आचार्य प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन किया गया। इन प्रशिक्षण वर्गों में 414 आचार्य एवं आचार्याओं ने भाग लिया।
और पढ़ें :- NCERT ने जारी की कक्षा-1 और 2 की नई पुस्तकें