विद्या दान है सर्वोत्तम दान – श्री शिव कुमार, अखिल भारतीय मंत्री, विद्या भारती
पंजाब | विद्या धाम जालंधर में विद्या भारती पंजाब की साधारण सभा संपन्न हुई। इस साधारण सभा में विद्या भारती पंजाब के अध्यक्ष मेजर जनरल सुरेश खजूरिया जी ने RASE – 23 व साधारण सभा की पुस्तिका का विमोचन किया।
साधारण सभा पुस्तिका का विमोचन करते हुए (बाएं से दाएं) डा. नवदीप शेखर, श्री विजय नड्डा, श्री शिवकुमार, मेजर जनरल श्री सुरेश खजूरिया और श्री जयदेव बातिश
और पढ़ें :- देवगिरी प्रांत आचार्य प्रशिक्षण वर्ग