Home मध्य भारत प्रान्त निर्माणाधीन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

निर्माणाधीन कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण

177
0
. Inspection of skill development and training center under construction

जबलपुर । गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सरस्वती शिक्षा परिषद, नरसिंह मंदिर, जबलपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण किया जा रहा है। इससे शीघ्र ही जबलपुर को सर्व सुविधायुक्त केंद्र उपलब्ध हो सकेगा।

गैस अथारिटी आफ इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली के डायरेक्टर श्री आर.के. जैन, सीए श्री अखिलेश जैन, श्री संजय कुमार एवं डॉ. रविकांत कोल्हे ने सीएसआर मद से निर्मित हो रहे कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र की प्रगति का निरीक्षण किया।डायरेक्टर श्री आर.के. जैन ने कहा कि विद्या भारती परिसर में निर्मित होने वाले इस कौशल विकास एवं प्रशिक्षण केन्द्र से अनेक प्रतिभाएं समाज को प्राप्त होंगी।

विद्या भारती मध्य क्षेत्र के सह संगठन मंत्री डॉ. आनंद राव ने विद्या भारती की विकास यात्रा एवं शिशु मंदिर योजना के स्थापना के उद्देश्यों से अवगत कराया। निर्माणाधीन यह केन्द्र टेबल टेनिस, बैडमिंटन, कुश्ती के साथ रंग-मंचीय विधा, भाषण कौशल, योग कौशल आदि के लिए आवश्यक सुविधाओं से युक्त होगा।

कार्यक्रम में डॉ. नरेन्द्र कोष्टी, श्री विष्णु कान्त ठाकुर, डॉ. सुधीर अग्रवाल, श्री ईश्वरदास पटेल, श्री अमित दवे, श्रीमती रेखा चुडासमा,श्री सियाराम गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

और पढ़ें :- NCERT ने जारी की कक्षा-1 और 2 की नई पुस्तकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here