हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर सुन्नी में हुआ पूर्व छात्र एवं पूर्व आचार्य सम्मेलन का आयोजन।
सम्मेलन में उपस्थित अधिकारी एवं पूर्व छात्र व आचार्य।
हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर
सुन्नी में पूर्व छात्र एवं पूर्व आचार्य सम्मेलन आयोजित किया गया । इस सम्मेलन में पूर्व में रहे प्रधानाचार्य श्री अनिल भारद्वाज ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस उपलक्ष पर विद्यालय की प्रधानाचार्य चम्पा वर्मा व प्रबंधन समिति ने सभी पूर्व आचार्यों एवं पूर्व छात्रों का स्वागत किया और भविष्य में विद्यालय में सहयोग के लिए भी कामना की। कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद रहे हिमाचल शिक्षा समिति के महामंत्री श्री दिला राम चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि एक समय में यह विद्यालय एक बहुत से छोटे प्रांगण में चलता था आज यह विद्यालय समाज और आचार्य-दीदीयों के अथक प्रयासों से एक बहुत सुंदर व्यवस्था समाज को प्रदान कर रहा है । उन्होंने विद्या भारती, हिमाचल शिक्षा समिति द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिरों द्वारा समाज को दी जाने वाली संस्कारवान शिक्षाओं के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने कहा कि आज का शिष्य कल का भविष्य है । उन्होंने समाज में समरसता समानता एवं समाज के सर्वांगीण विकास का भी उल्लेख किया । इस अवसर पर पूर्व आचार्य जितेंद्र भारद्वाज, मनोज शर्मा सहित काफी संख्या में पूर्व छात्र भी उपस्थित रहे।
और पढ़ें : 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता