सढौरा (हरियाणा) | हरियाणा विद्या मंदिर के छात्र बस्ती दर्शन के लिए गए। हरियाणा विद्या मंदिर के बच्चों ने बस्ती के लोगों को फल, मिठाइयां, बच्चों के द्वारा निर्मित सज्जा का सामान एवं मिट्टी के दीपक बांटे। सभी बच्चों ने अपने अनुभव सांझे करते हुए बताया कि उन्हें इस प्रकार का कार्य करते हुए अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। बच्चों के अभिभावकों ने भी अधिक से अधिक फल, मिट्टी के दीए एवं मिठाइयां देकर बच्चों को प्रेरित किया कि वे इस प्रकार के कार्य करते रहें।”सामाजिक समरसता” के लिए उठाया गया यह कदम बालकों में समरसता, सेवा भावना एवं संस्कार का निर्माण करता है।