Home दिल्ली संवेदनशीलता जागरूकता अभियान

संवेदनशीलता जागरूकता अभियान

374
0

दिल्ली | गो.ला.त्रे. सरस्वती बाल मंदिर कक्षा तीन से आठ के छात्रों ने संवेदनशीलता जागरूकता अभियान के तीसरे चरण में मानव मंदिर गुरुकुल जैन आश्रम का भ्रमण किया। आश्रम की संचालिका आदरणीया साध्वी समता जी ने विद्यार्थियों को सदाचार, परोपकार व परिश्रम जैसे जीवन मूल्यों की जानकारी दी। बाद में विद्यार्थियों ने मजनूं का टीला का दौरा किया जहां पाकिस्तान से विस्थापित हिन्दू शरणार्थी परिवार रह रहे हैं। छात्रों ने दिवाली के अवसर पर खुशियां साझा करते हुए स्नेह व आत्मीयता के प्रतीक के रूप में उन्हें कपड़े, कंबल, खिलौने, फल, चॉकलेट, फ्रूटी, बिस्कुट, पुस्तकें आदि वितरित कीं। इस दौरान छात्रों ने सबके साथ नृत्य और भजन आदि गाकर अविस्मरणीय पल साझा किए। विस्थापित परिवारों के बच्चों ने भी गायत्री मंत्र आदि सुनाए। वापस आते समय गुरुद्वारे में रुककर गुरुग्रंथ साहिब को प्रणाम किया। संवेदनशीलता जागरूकता अभियान का आयोजन लक्ष्य विभाग प्रमुख रीता गुलाटी जी, आचार्य अनिल जी व राधा जी के सहयोग से किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here