विश्वमांगल्य सभा द्वारा आयोजित रामरक्षा पठन कार्यक्रम विद्या भारती अकोला के सहयोग से संपन्न हुआ।
आचार्य जितेंद्रनाथ स्वामी महाराज, श्रीदेवनाथ पीठाधीश्वर, अंजनगांव सुर्जी, अध्यक्ष विश्वमांगल्या सभा, प्रमुख उपस्थिति रामचंद्रजी देशमुख, अध्यक्ष, विद्या भारती विदर्भ, शैलेशजी जोशी संघटन मंत्री विद्या भारती, श्रीमती रेखादेवी खंडेलवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष, विश्वमंगल्य सभा, श्रीमती तेजसा जोशी, विदर्भ प्रांत संघटन मंत्री, उपस्थित थे।
45 स्कूलों से 5 हजार विद्यार्थी उनके आचार्य, अभिभावक उपस्थित थे।
Read More : Hybrid Learning – Schools reopening during Post Pandemic Period