Home रिपोर्ट: अखिल भारतीय मानक परिषद की अखिल भारतीय बैठक

मानक परिषद की अखिल भारतीय बैठक

478
0
Akhil Bharatiya Meeting of Standards Council

कुरुक्षेत्र। विद्या भारती मानक परिषद की अखिल भारतीय टोली बैठक 15-16 मार्च को गीता निकेतन आवसीय विद्यालय परिसर कुरुक्षेत्र में आयोजित की गई। विद्या भारती मानक परिषद स्कूल एसेसमेंट के कार्य में वर्ष 2015 से कार्यरत है। सत्र 2022-23 में विद्या भारती मानक परिषद ने 4 असेसर प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया। ये कार्यशालाएं मेरठ, झारखंड, गोरक्ष और कर्नाटक प्रान्त में आयोजित की गईं जिसमें 158 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण लिया। सत्र 2022-23 में झारखण्ड प्रान्त में 50, मेरठ प्रान्त में 28, कर्नाटक प्रान्त में 40 और गोरखपुर प्रांत में 52 असेसर ट्रेनिंग प्रोग्राम संपन्न हुए। इसके साथ ही असेसर उन्मुखीकरण कार्यशाला प्रांत एवं क्षेत्र के अनुसार आयोजित की गई। कुल 14 कार्यशालाओं में 450 असेसर ने भाग लिया।  विद्या भारती मानक परिषद ने इस वर्ष 75 विद्यालयों का एसेसमेंट किया। बैठक में माननीय गोविंद चंद्र महंत संगठन मंत्री, श्री अवनीश भटनागर महामंत्री विशेष रूप से उपस्थित रहे।

और पढ़ें : अखिल भारतीय प्रशिक्षण कार्यशाला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here