Download Vidya Bharati E-Pathshala App and Get New Teaching Material
भोपाल। विद्या भारती E-पाठशाला की अखिल भारतीय टोली बैठक 21-22 फरवरी को सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान भोपाल में आयोजित की गई। इसमें 7 क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व हुआ। इस दौरान विद्या भारती E- पाठशाला का एप्प प्ले स्टोर पर उपलब्ध कराया गया। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। एप्प में लाइव कक्षाएं प्रारम्भ होंगी और इसमें स्टडी मैटीरियल भी उपलब्ध है। इसके साथ ही कक्षा अनुसार शिक्षण सामग्री भी है। समय-समय पर शिक्षण सामग्री, लाइव क्लास, ऑनलाइन टेस्ट, क्लास टेस्ट, पोल एवं एक्सपर्ट वीडियो प्राप्त होंगे। विद्या भारती E- पाठशाला के माध्यम से इस वर्ष कोडिंग क्लास, ICT प्रशिक्षण, कंप्यूटर का प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
और पढ़ें : सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक