Home विदर्भ विद्या भारती द्वारा देशभक्तिपर समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

विद्या भारती द्वारा देशभक्तिपर समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन

217
0
Students should join the glorious tradition of India - Mohan Mishra
Students should join the glorious tradition

भारत की गौरवशाली परंपरा से जुड़ें छात्र- मोहन मिश्रा

चार सौ अस्सी छात्र-छात्राओं की भागीदारी

अकोला, 19 अगस्त | अभिभावकों को अपने बच्चों को भारत भूमि से जोड़ने की जरूरत है। उन्हें भारतीय संस्कृति की शिक्षा प्राप्त कर अपनी उपलब्धियां पूरी दुनिया को दिखानी चाहिए। बस अपनी पढ़ाई खत्म करो और मोबाइल में उलझने के बजाय पारंपरिक गेम खेलने पर ध्यान दो। अपने सुसंस्कृत परिवार के करीब रहें। शिक्षा प्राप्त करें और सर्वोच्च पद पर पहुंचें। खाली समय में हमें अपने देश का इतिहास, महान वीरों की जीवनियाँ पढ़नी चाहिए और हमारे भारतीयों द्वारा दिए गए बलिदानों को याद रखें।

उद्घाटन अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं संघ के अकोला महानगर कार्यवाह मोहन मिश्रा ने कहा कि हमें भारत की गौरवशाली परंपरा से जुड़ना चाहिए।गाने का असर सीधा दिमाग पर पड़ता है।  देश के युवाओं की जुबान पर कौन सा गाना है, उसके मुताबिक युवाओं में देशभक्ति की भावना का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसीलिए विद्या भारती ने शिक्षा के क्षेत्र में चरित्रवान पीढ़ी का निर्माण करने के मुख्य उद्देश्य से खंडेलवाल भवन में देशभक्ति समूह गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर अध्यक्ष के रूप में श्रीमती माधवी कुलकर्णी, मुख्य वक्ता के रूप में मोहन मिश्रा थे। मोहन मिश्रा, ताराताई हटवालाने, शरद वाघ, गोपाल राऊत, पर्यवेक्षक प्रो.   जयश्री वैष्णव, प्रो.   शर्मिला देशमुख अमरावती उपस्थित थीं।

समापन अवसर पर अध्यक्ष विट्ठलराव खरोड़े, प्रांतीय उपाध्यक्ष सचिन जोशी, महात्मा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के ऋषिकेष अधाऊ, सुदेश कल्पंडे, विक्रम जोशी, मुख्य वक्ता महेंद्र कवीश्वर ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या भारती राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करने वाली संस्था है। देश, प्रदेश में शिक्षा कैसी होनी चाहिए और सरकार द्वारा स्वीकृत होनी चाहिए, इसे उदाहरण सहित प्रस्तुत कर विद्या भारती ने सीख दी है।जब आप किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहे होते हैं तो आप निराश नहीं होना चाहते हैं क्योंकि आपका नंबर परेशान नहीं होता है क्योंकि प्रतियोगिता हारने वाले लोग टीवी और फिल्मों में पार्श्व गायक के रूप में गाते हुए देखे जाते हैं।

विद्या भारती ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को तैयार कर देश में नाम रोशन करने का प्रयास करती है। उन्होंने कहा कि। समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों को महात्मा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट गांधीग्राम द्वारा ऋषिकेश अधाऊ एवं सुदेश कल्पंडे द्वारा सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं सभी संगीत शिक्षकों को पुरस्कार वितरित किये गये। देशभक्ति समूह गीत गायन प्रतियोगिता में बत्तीस विद्यालयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत विद्या भारती द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुई। सूत्र संचालन महानगर प्रमुख योगेश मल्लेकर ने किया। शरद वाघ ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के पर्यवेक्षक के रूप में अमरावती के प्रो. जयश्री वैष्णव एवं प्रो.   शर्मिला देशमुख उपस्थित थीं। विद्या भारती के ताराताई हैंडवालाने, गिरीश कनाडे, अमृतेश अग्रवाल, मृणाल कुलकर्णी, श्रीदेवी साबले, वृषाली जोशी, अंकिता दिवेकर, अंजलि अग्निहोत्री, अमृतेश अग्रवाल, गोपाल राऊत, असावरी देशपांडे, प्रांतीय संयुक्त मंत्री समीर थोडगे और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

समूह गायन प्रतियोगिता तीन समूहों में आयोजित की गई।
समूह अ
प्रथम – प्रभात किड्स स्कूल
द्वितीय – बाल शिवाजी प्राथमिक विद्यालय
तीसरा – आर.  डी.  जी.  पब्लिक स्कूल

समूह – बी
प्रथम – आर.  डी.  जी.  पब्लिक स्कूल
द्वितीय – बाल शिवाजी प्राथमिक विद्यालय
तृतीय-विवेकानंद प्राइमरी इंग्लिश स्कूल

समूह – सी
प्रथम – प्रभात किड्स स्कूल
दूसरा – आर.  डी.  जी.  पब्लिक स्कूल
तृतीय – खंडेलवाल इंग्लिश प्राइमरी स्कूल

आगे पढ़ें : “परिणामोपेक्षी प्रयोग” पुस्तक का लोकार्पण

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here