Home विदर्भ विद्या भारती की वार्षिक सर्वसाधारण सभा संपन्न

विद्या भारती की वार्षिक सर्वसाधारण सभा संपन्न

327
0
Annual general meeting of Vidya Bharati concluded
पंच कर्तव्यों का सभी पालन करें – डॉ रामचंद्र देशमुख
नागपुर दिनांक 17 दिसंबर 2023
     हमारे अपने जीवन व्यवहार में समरसता का पालन हो तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों के व्यवहार में भी वह दिखें यह भावना विद्या भारती के अध्यक्ष डॉ.रामचंद्र देशमुखने संस्था के वार्षिक सर्व साधारण सभा के समापन कार्यक्रम में व्यक्त की। खापरी स्थित उत्कर्ष विद्या मंदिर में सभा का आयोजन किया गया था । उन्होंने कहा हम सभी का जीवन पर्यावरण पूरक हो । कुटुंब के सभी सदस्य दिन में एक बार आपस में मिलें सुख-दु:ख बाटें। ‘स्व’ का बोध होना याने स्व भाषा – स्व भूषा के साथ स्वदेशी का भाव जागृत हो। स्वदेशी का भाव ठीक से समझें। संविधान ने हमें नागरी कर्तव्यों का पालन करना भी सिखाया है। इसके बारे में हम सजग रहें और इन पंच कर्तव्यों का पालन सभी करें।
    सभा में विद्या भारती के वार्षिक कार्य का चिंतन किया गया । आगामी योजनाओं को यशस्वी बनाने की रुपरेखा पर भी विचार किया गया। अपने कार्य का विस्तार सभी तहसिलों तक हो तथा जिला केन्द्रोंपर शिशु वाटिका का निर्माण हो यह अपेक्षा व्यक्त की गयी। इसी समय संदीप मोहरीर द्वारा निर्मित विद्या भारती विदर्भ की वेबसाईट का भी लोकार्पण प्रांत अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र देशमुख ने किया। अखिल भारतीय खेलकूद प्रतियोगिताओं में अच्छी सफलता के लिए सभा में प्रांत खेलकूद संयोजक जितेंद्र घोरदड़ेकरजी का सत्कार किया गया । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षत्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग करनेकी अपेक्षा व्यक्त की गयी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन में हम संस्था के नाते कैसे सहयोग कर रहे है का निवेदन भी किया गया।
     उपाध्यक्ष सचिन जोशी, सत्यानंद कांबळे, प्रांजली जोशी, प्रदेश मंत्री मंगेश पाठक, सह मंत्री रोशन आगरकर, समीर थोडगे, रामेश्वर कुटे, बळीराम चव्हाण, कोषाध्यक्ष अमित भालेराव, पूर्व मंत्री सतीश खोत तथा संगठन मंत्री शैलेश जोशी की प्रमुख उपस्थिती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here