ग्वालियर। वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्याभारती मध्यभारत प्रांत द्वारा प्रांतीय घोष वादन एवं पथ संचलन का आयोजन ग्वालियर में रखा गया। घोष दल वादन प्रतियोगिता वीर बाल दिवस पर तानसेन की नगरी केदारचाम आवासीय विद्यालय ग्वालियर में 25, 26 दिसम्बर 2023 को सम्पन्न हुई। इस कार्यक्रम में घोष वादक छात्रों द्वारा वीर बाल दिवस 2023 और श्रीराम मंदिर की आकृति बनाकर घोष वादन किया गया। 528 छात्रों ने घोष वादन के साथ दर्शको से भरे खचाखच भरे मैदान में विभिन्न आकर्षक आकृतियों का राममंदिर शिखर, वीर बाल दिवस का निर्माण किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्वालियर महानगर के गणमान्य नागरिक और अभिभावक बन्धु, भगिनी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अतिथि गुरू जनंत सिंह गुरूद्वारा वाताबंदी छोर ग्वालियर तथा श्री जयहिन्द भदौरिया पूर्व सैनिक, श्री निखिलेश माहेश्वरी प्रान्तीय संगठन मंत्री के उद्बोधन के पश्चात् नगर के मुख्यमार्गों से घोष पथ संचलन निकाला। जिसमें विभिन्न आकर्षक चलित एवं स्थायी झांकी सबका मन मोह लिया। पथ संचलन का समापन वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि पर वंशी में राष्ट्रगान धुन पर स्वारांजलि कर हुआ ।
और पढ़ें : राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन