आगरा के बलकेश्वर में स्थित गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के प्रांगण में एक बार फिर से पुरानी छात्राएं अपनी कक्षा की साथियों व अपने अध्यापकों को देखकर काफी खुश हो रही थी।
सालों बाद एक बार फिर से उन्हें यह मौका मिला था कि वह पुराने दिन याद कर सकें। स्कूल में पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया था।जिसमें करीब 6 से 7 साल पहले अपनी पढ़ाई पूरी कर चुकी छात्राएं शामिल हुई। पुरातन छात्र सम्मेलन का आयोजन गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में किया गया। मुख्य वक्ता हरिशंकर संगठन मंत्री ब्रज प्रांत विद्या भारती ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।