Home महाकौशल प्रान्त सेदरी में कौशल विकास कार्यशाला, सेदरी में बिजली कनेक्शन और पेपर क्रॉफ्टिंग...

सेदरी में कौशल विकास कार्यशाला, सेदरी में बिजली कनेक्शन और पेपर क्रॉफ्टिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

341
0

खाचरोद | ग्राम सेदरी उज्जैन जिला ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला उज्जैन द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर सेदरी में बालसभा के अंतर्गत कौशल विकास कार्यशाला में बिजली कनेक्शन और पेपर क्रॉफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया गया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत कौशल विकास के प्रभावी कियान्यन को लेकर विद्या भारती के विद्यालयों में कौशल विकास के प्रशिक्षण का कार्य प्रांत की योजना से किया जा रहा है जिसके तहत विद्यालय में बिजली कनेक्शन (लाइट फिटिंग) कैसे करें, स्विच, विद्युत सामग्री बोर्ड कनेक्शन पावर सप्लाई आदि कार्य का प्रशिक्षण विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य अर्जुन द्वारा

दिया गया। आचार्य अर्जुन सालितरा द्वारा छात्रों को स्वयं विद्युत कनेक्शन करके बताया गया।

इसी प्रकार बहनों को पेपर कॉटिंग का प्रशिक्षण श्रीमती टीना सेन, श्रीमती अनुराधा धाकड़, सुश्री कविता राठौड़, सुश्री राधा बैरागी, श्रीमती सीमा धाकड़, सुश्री जमना रतिया द्वारा गया। पेपर क्रॉफिटंग में बहनों और दीदी द्वारा अनेक डिजाइन तैयार की गई।

विद्यालय प्राचार्य अशोक पाटीदार द्वारा कौशल विकास कार्यशाला की भूमिका रखी और छात्रों के जीवन में कौशल विकास महत्व और उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here