“देवपुत्र का अवधेश विशेषांक देखकर प्रसन्न हो उठीं दीदी मां”
इंदौर। श्रीराम जन्मभूमि आन्दोलन के प्रमुख नेतृत्वकर्ताओं में से एक पूजनीय दीदी मां साध्वी ऋतंभरा ने 8 जनवरी 2024 को सेवा भारती द्वारा चिमनबाग में आयोजित भव्य रामोत्सव में देवपुत्र के “अवधेश विशेषांक” का लोकार्पण किया। देवपुत्र के प्रधान संपादक श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना, प्रबंध न्यासी सी ए राकेश भावसार और कार्यकारी संपादक गोपाल माहेश्वरी ने अवधेश विशेषांक की जानकारी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक डा. प्रकाश शास्त्री, प्रसिद्ध उद्योगपति श्री प्रकाश सिंघानिया आदि उपस्थित रहे। देवपुत्र का यह विशेषांक भगवान श्रीराम के पूर्वज चक्रवर्ती अवधेशों का सरल व रोचक भाषा में बहुरंगी चित्रों सहित प्रेरक चरित्र प्रस्तुत करता है। इस अंक की परिकल्पना व लेखन कार्यकारी संपादक श्री गोपाल माहेश्वरी ने किया है।