महाकोशल | जबलपुर । विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर जी ने विद्या भारती के प्रांतीय कार्यालय में 01 जुलाई को टेलीकास्ट स्टूडियो एवं डिजिटल प्रशिक्षण केन्द्र का लोकार्पण किया। श्री भटनागर जी ने कहा कि लाईव टेलीकास्ट स्टूडियो एवं डिजिटल प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से पूरे भारत वर्ष एवं देश-विदेश में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्टूडियों के माध्यम से तकनीकी युक्त पाठ्यक्रमों का लाईव प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्री प्रवीण गुप्ता विद्या भारती के क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री आनंद राव सरस्वती शिक्षा परिषद के कोषाध्यक्ष श्री विष्णुकांत ठाकुर, केशव शिक्षा समिति के प्रांत अध्यक्ष श्री वी एम शर्मा सहित लगभग 300 लोग उपस्थित रहे।