Home अवध प्रांत संयुक्त मेधा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

संयुक्त मेधा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव सम्पन्न

244
0

लखीमपुर-खीरी। पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज व सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज, मिश्राना, लखीमपुर-खीरी के संयुक्त तत्वावधान में 20 नवंबर को सत्र 2021-22 में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में टाप-10 छात्र/छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए ’’संयुक्त मेधा अलंकरण एवं वार्षिकोत्सव समारोह’’ का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल जी ने कहा कि विद्या मन्दिर शिक्षा को संस्कार युक्त बना रहे हैं। शिक्षा के माध्यम से ही बालक योग्य समर्पित नागरिक बनता है। अभिभावकों को भी अपने पाल्यों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिये। परिवारों में संस्कारक्षम वातावरण बनाना हम सबका कर्तव्य है। अध्यापकों को नवीन शिक्षा प्रणाली के अनुसार बच्चों के सर्वागीण विकास पर ध्यान देना चाहिए। विशिष्ट अतिथि शिवकुमार जी, अखिल भारतीय मंत्री विद्या भारती ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार एवं अनुशासन विद्या भारती की विशेषता है। विद्या भारती के पूर्व छात्र सम्पूर्ण भारत में विशिष्ट स्थानों पर राष्ट्र की उन्नति में सहभागी बन रहे हैं। सभी को लक्ष्य निर्धारित कर पूर्ण मनोयोग से प्रयास करना चाहिए। सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर बालिका इण्टर कालेज में इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक हेतु अंजली सिंह कुशवाहा एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक हेतु शैलजा दीक्षित को, पं. दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (यू.पी.बोर्ड) में इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक हेतु विनीत कुमार राजपूत एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक हेतु अनिकेत प्रजापति को, पं दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज (सी.बी.एस.ई. बोर्ड) में इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक हेतु विनय पटेल एवं हाईस्कूल परीक्षा में सर्वाधिक अंक हेतु प्रषान्त दीप वर्मा को माननीय राज्यपाल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया। तीनो ही विद्यालयों के 6-6 आचार्यों को सर्वश्रेष्ठ योगदान हेतु सम्मानित किया गया। विद्यालयों के 3 कार्यालय स्टाफ एवं 9 कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। विज्ञान, संगीत, खेलकूद आदि में विशिष्ट योगदान देने वाले तथा विद्या भारती की विविध प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर स्थान प्राप्त करने वाले 24 छात्र/छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। गत तीन वर्षों से निरन्तर शत-प्रतिशत उपस्थित रहने वाले एक छात्र को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here