Home अभिभावक शिक्षा मातृशक्ति सम्मेलन

मातृशक्ति सम्मेलन

336
0
matrashakti sammelan in Megha Parmar
matrashakti sammelan in Megha Parmar

(अपना माउंट एवरेस्ट खुद बनाएं और जीतेः मेघा परमार)

श्री बलराम उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर बस्सी में मातृ सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि माउंट एवरेस्ट विजेता एवं ब्रांड एंबेसेडर मध्य प्रदेश बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान मेघा परमार जी ने कहा की अपना माउंट एवरेस्ट खुद बनाएं और उसे जीतें। मेघा परमार ने बताया कि वह विद्या भारती की पूर्व छात्रा हैं। आज वह जो भी हैं विद्या भारती के विद्यालय में जो संस्कार मिले उसी कारण से हैं। मुख्य वक्ता अमरनाथ जी चंगोतरा ने शिक्षा के साथ संस्कार की आवश्यकता पर बल दिया। इस दौरान कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, रस्सा खींच प्रतियोगिता, दीपक जलाओ प्रतियोगिता, माला बनाओ प्रतियोगिता, सुई धागा पिरोओ प्रतियोगिता एवं प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ राष्ट्रीय विज्ञान मेले में विजेता छात्रा तनिष्का शर्मा व अंजलि गुर्जर को सम्मानित किया गया। बुजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता केसर देवी जी शर्मा ने की और विशिष्ट अतिथि डेंटल सर्जन डॉक्टर रिचा राय नागौरी रहीं। इस अवसर पर रामदयाल जी सेन व्यवस्थापक आदर्श शिक्षा समिति जयपुर, नर्बदा शंकर जी पारीक प्रसिद्ध कथावाचक, प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष सत्य मोहन जी शर्मा आदि उपस्थित रहे। वहीं, विद्या_भारती आदर्श शिक्षा समिति द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर AVM चाकसू में मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन किया सम्मेलन में मुख्य अथिति दौसा से लोकसभा सदस्य श्रीमती जसकौर जी मीणा, जिला व्यवस्थापक रामदयाल जी सैन, सामाजिक कार्यकर्ता व उद्योगपति श्रीमती सुषमा जी जैन, श्रीमती रुचि जी मेहता सामाजिक कार्यकर्ता व एक्सपोर्ट व्यवसायी, श्रीमती गायत्री राठौड़ जिला परिषद सदस्य चाकसू आदि उपस्थित रहे। सांसद महोदया ने विद्यालय में वंदना कक्ष के लिए 10 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की।

और पढ़े:- सेवा क्षेत्र की शिक्षा की अखिल भारतीय बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here