परतवाड़ा में पुरोहित सभा संपन्न
कुटुम्ब में संवाद बढ़ें, सामाजिक समरसता का भाव निर्माण हो, स्वदेशी का आग्रह रहे, सादगी भरा जीवन रहे एवं मातृभाषा में शिक्षा का आग्रह रहें। पूजा-पाठ के कारण समाज के सभी वर्गों में संपर्क रखनेवाले पुरोहित बन्धु कुटुम्ब प्रबोधन विषय में अग्रसर हो यह विचार विद्या भारती के विदर्भ एवं देवगिरी प्रांत संगठन मंत्री शैलेश जोशी ने रखें। वे परतवाडा के महाकाली मंदिर में आयोजित पुरोहित सभा में बोल रहे थे। उन्होंने आगे कहा की समाज में पुरोहितों का एक सम्मानजनक स्थान होता है। सभी लोग उनका कहना मानते हैं। शिशु शिक्षा की भारतीय संकल्पना नवदंपति को समझाने का कार्य भी पुरोहित बन्धु करें। गृहस्थाश्रम में प्रवेश करनेवाले यह भी समझें की समाज एवं राष्ट्र को अच्छा नागरिक प्रदान करने का दायित्व गृहस्थी व्यक्ति का होता है।
कार्यक्रम में प्रास्ताविक पं. गजानन शर्मा ने किया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंडित कृपाशंकर तिवारी ने की। कार्यक्रम की यशस्वीता के लिए विलास राजकारणे, सुदेश पट्टलवार एवं विद्या भारती के जनजाति शिक्षा प्रमुख हेमंत नवरे ने प्रयास किए।
और पढ़े:- ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’