बालेश्वर । शिक्षा विकास समिति, बालेश्वर ओड़िशा पूर्वोत्तर सम्भाग परिसर में विद्या भारती पूर्व क्षेत्र की दो दिवसीय आधारभूत विषय कार्यशाला का आयोजन 11-12 जुलाई को किया गया। कार्यशाला में ओड़िशा, पश्चिम बंग, सिक्किम एवं अन्दमान प्रदेश से पांच आधारभूत विषयों शारीरिक, योग, संगीत, संस्कृत और नैतिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा के क्षेत्र स्तरीय विषय संयोजक एवं प्रमुख, प्रांत स्तरीय विषय संयोजक एवं प्रमुख शामिल रहे। विद्या भारती पूर्व क्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकान्त महारणा, पूर्व क्षेत्र के संगठन मन्त्री श्री दिवाकर घोष जी, शिक्षा विकास समिति, ओड़िशा के संगठन मन्त्री श्री तारकदास सरकार और क्रीड़ा भारती के उत्कल प्रांत संपादक एवं विद्या भारती खेल परिषद के उपाध्यक्ष श्री रघुनाथ साहू आदि ने मार्गदर्शन किया। पूर्व क्षेत्र योग शिक्षा संयोजक श्री मधुसूदन बारिक, पूर्व क्षेत्र प्रशिक्षण संयोजक श्री नरेन्द्र कुमार राउल, पूर्वोत्तर सम्भाग अध्यक्ष श्री अमूल्य प्रसाद नायक, संपादक श्री मुक्तेश्वर सेठी एवं संयोजक श्री विभूतिभूषण पट्टनायक आदि का विशेष सहयोग रहा।
और पढ़ें : कक्षा-कक्ष में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर सम्पन्न हुआ प्रशिक्षण