गांधीधाम, गुजरात | उत्तर पूर्व क्षेत्र के द्वितीय चरण के अखिल भारतीय शिशु वाटिका प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन 19 से 26 जुलाई तक ‘समर्थ’ भारत केंद्र भवन, गांधीधाम, गुजरात में किया गया। वर्ग का उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री उत्तर पूर्व क्षेत्र श्री ख्याली राम ने किया।
प्रशिक्षण वर्ग में झारखंड प्रांत से 20 शिशु वाटिका की दीदी शामिल हुईं। भरत भाई जी, आशा बहन थानकी, जयस भाई आदि के साथ ही उत्तर-पूर्व क्षेत्र की शिशु वाटिका प्रमुख श्रीमती मंजू श्रीवास्तव एवं शिशु वाटिका संरक्षक पूर्णकालिक तुलसी प्रसाद ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
और पढ़ें : बुनियादी स्तर के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2022 : एक स्वागत योग्य पहल