Home जम्मू अखिल भारतीय संगठन मंत्री का रामबन, ऊधमपुर और अम्बफला में प्रवास

अखिल भारतीय संगठन मंत्री का रामबन, ऊधमपुर और अम्बफला में प्रवास

196
0
All India Organization Minister's stay in Ramban, Udhampur and Ambphala

देश को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए कार्य करेः गोबिंद चंद्र महंत

जम्मू-कश्मीर । विद्या भारती के संगठन मंत्री श्री गोबिंद चंद्र महंत और श्री बालकिशन सह संगठन मंत्री उतर क्षेत्र, श्री देसराज महामंत्री उतर क्षेत्र, श्री हरि भूषण महामंत्री भारतीय शिक्षा समिति जम्मू-कश्मीर 5 अगस्त 2023 को भारतीय विद्या मंदिर उच्च विद्यालय रामबन में प्रवास रहा। इस अवसर पर माननीय गोविन्द चंद्र महंत ने विद्यालय की अटल टिंकरिंग कार्यशाला, कंप्यूटर कार्यशाला और विज्ञान कार्यशाला का निरीक्षण किया। इसके उपरांत कक्षाओं का निरीक्षण किया और विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और पठन-पाठन आदि पर चर्चा की।

बाद में शिशु वाटिका का निरीक्षण कर संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। अखिल भारतीय संगठन मंत्री और संगठन के अन्य अधिकारियों ने विद्यालय प्रबंधन समिति और आचार्यों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन करना, विद्यार्थियों के समग्र विकास हेतु कौशल विकास पर बल देना, शिशु वाटिका के बच्चों के लिए खेलकूद आदि, आठवीं कक्षा तक मातृ भाषा में शिक्षण,बच्चों में पंचकोश का विकास करना आदि पर मंथन किया गया। अखिल भारतीय संगठन मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर भारतवर्ष को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी बनाएं। आने वाले समय में भारत विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में मार्गदर्शक की भूमिका में हो और हम पुनः विश्वगुरु बनें, इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य करें।

विद्या भारती के संगठन मंत्री गोबिंद चंद्र महंत का 4 अगस्त को भारतीय विद्या मंदिर नैनसु, ऊधमपुर में प्रवास रहा। इस दौरान श्री बालकिशन, श्री देसराज, श्री हरि भूषण भी उपस्थित रहे। संगठन मंत्री ने जिला केंद्र के विद्यालय के प्रधानाचार्य, अध्यक्ष और मंत्रियों के साथ बैठक की। मानक परिषद रिपोर्ट शेयर की गई और विषय संयोजकों व आचार्यों के साथ भी बैठक हुई। भारतीय विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अम्बफला में अखिल भारतीय संगठन मंत्री श्री गोबिंद चंद्र महंत का वंदना सत्र में प्रवास रहा।

और पढ़ें : ओल्ड जीरो में वनस्पति विज्ञान विद्या निकेतन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here