Home हरियाणा दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन

196
0
Organization of two day book fair

कुरुक्षत्र । विद्यालय में दो दिवसीय पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन प्रो. वैद्य करतार सिंह धीमान (कुलपति, श्री कृष्णा आयुष वि.वि., कुरुक्षेत्र) एवं डॉ. ओम प्रकाश अरोड़ा (पूर्व कुलपति, मा.र. वि. वि., हिमाचल प्रदेश) ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य नारायण सिंह ने अतिथि महानुभावों का परिचय करवाया।

तत्पश्चात् मुख्य अतिथि ने पुस्तकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पुस्तकें हमारे जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान रखती है ये सच्चे पथ प्रदर्शक का काम करती हैं। पुस्तक मेले में 15 से अधिक संस्थाओं एवं प्रकाशकों ने मुख्य रूप से हिन्दी एवं अंग्रेजी उपन्यास, प्रेरक पुस्तकें, संदर्भ पुस्तकें, प्रेरक प्रसंग, बाल- शिक्षा, शब्दकोश, प्रतियोगी पुस्तकें, धार्मिक एवं आध्यात्मिक पुस्तकें, वेद, श्रीमद्भवगदगीता, रामायण एवं उपनिषद्, शारीरिक एवं बौद्धिक क्षमता संवर्धन संबंधित पुस्तकें एवं साहित्य इत्यादि विभिन्न विषयों पर अपनी पुस्तकें उपलब्ध कराई। इस अवसर पर छात्रों ने पाण्डुलिपि से ई-बुक तक की यात्रा को प्रदर्शित किया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर विशिष्ट अतिथि डॉ. वीरेन्द्र सिंह चौहान (पूर्व उपाध्यक्ष एवं निदेशक, हरियाणा ग्रन्थ अकादमी) एवं डॉ. संजीव शर्मा (कुलसचिव, कु.वि.वि., कुरुक्षेत्र) उपस्थित रहे।

पुस्तक मेले में विभिन्न स्कूलों के लगभग 2000 छात्र व समाज से 1500 आगन्तुकों ने पुस्तकों का अवलोकन करते हुए मेले का भरपूर आनंद उठाया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति, विद्या भारती हरियाणा एवं अन्य संस्थानों के मुख्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे और कार्यक्रम के अन्त में डॉ. संजीव धीमान (पुस्तकालय अध्यक्ष) ने सभी आगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

और पढ़ें : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित 48 पूर्व छात्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here