हैदराबाद | श्री सरस्वती विद्यापीठ (विद्या भारती तेलंगाना) की वर्षारम्भ बैठकें ( Yearly Governance Meeting ) में श्री जे एम काशीपति जी अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य तथा विद्या भारती दक्षिण मध्य क्षेत्र के संगठन मंत्री श्री लिंगम सुधाकर रेड्डी जी ने मार्गदर्शन किया । बैठक में विद्यालय प्रधानाचार्य, कार्यकरिणी सदस्य सहित कुल 310 लोगों ने भाग लिया । 2 दिन के कार्यक्रम में विद्यालय की वार्षिक योजना की गई। आचार्य दर्शनी का निर्माण किया गया । स्टेट बोर्ड द्वारा 10 वीं का 100 प्रतिशत परिणाम वाले विद्यालय प्रधानाचार्यों का सम्मान किया गया ।