Home छत्तीसगढ़ प्रान्त प्रांतीय जनजाति प्रकल्प एवं छात्रावास बैठक, छत्तीसगढ़

प्रांतीय जनजाति प्रकल्प एवं छात्रावास बैठक, छत्तीसगढ़

224
0

रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रांत में सरस्वती शिक्षा संस्थान की योजना से संचालित होने वाले जनजाति प्रकल्प एवं छात्रावास के अध्यक्ष, सचिव, अधीक्षक एवं प्राचार्यो की दो दिवसीय बैठक 7 व 8 अक्टूबर 2022 को रायपुर परिसर में हुई। इस दौरान जनजातीय छात्रावास एवं विद्यालयों में भैया-बहनों की विभिन्न उपलब्धियों, छात्रावास एवं प्रकल्प के दृढिकरण एवं उन्नयन आदि विषयों पर चर्चा की गई और आगामी 3 वर्षों में लक्ष्य पूर्ति के लिए योजना बनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से संस्थान के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर, प्रादेशिक सचिव विवेक सक्सेना, वनांचल शिक्षा सेवा न्यास के प्रांतीय सचिव चंद्र किशोर श्रीवास्तव एवं अ.भा. संयोजक सुहाश देशपांडे, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉ. देव नारायण साहू, सह संगठन मंत्री राघवेंद्र जी, प्रांत प्रमुख गौरीशंकर कटकवार, प्रांत प्रमुख नरेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे। बैठक में स्वामी रामतीर्थ छात्रावास सरभोका, श्रीकृष्ण चंद्र गांधी छात्रावास कसेकेरा, वनांचल शिक्षा सेवा प्रकल्प हीरानार, डीपाडीह कला, दीनदयाल वनवासी सेवा समिति मुंगेली द्वारा मार्गदर्शित भगवान महावीर बैगा बालक आश्रम अमेरा, डॉ. अम्बेडकर बालक छात्रावास डोंगरीगढ़, दीनदयाल छात्रावास कोदवागोडान आदि से 15 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here