विद्या भारती हिमाचल के पूर्व छात्र भारतीय ऐथलिट निषाद कुमार ने चीन के हांगझोउ में चल रही एशियन पैरा गेम्स में Men’s high jump T47 में जीता स्वर्ण पदक ।
हिमाचल शिक्षा समिति सम्बद्ध विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान दिल्ली द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर कटौहड खुर्द के पूर्व छात्र भारतीय ऐथलिट निषाद कुमार ने चीन के हांगझोउ में चल रही एशियन पैरा गेम्स में Men’s high jump T47 में स्वर्ण पदक जीता ।
श्री निषाद कुमार ने विद्या भारती खेलकूद प्रतियोगिता के साथ साथ कई राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अनेक पदक प्राप्त किए हैं । निषाद कुमार को वर्ष 2021 में भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी द्वारा अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था ।
सम्पूर्ण विद्या भारती व हिमाचल शिक्षा समिति परिवार की ओर से श्री निषाद कुमार को उनकी इस उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएं ।
और पढ़ें : 34वीं अखिल भारतीय कुश्ती प्रतियोगिता