मणिपुर | विद्या भारती शिक्षा विकास समिति, मणिपुर ने 7 अगस्त 2022 को सुदर्शन हॉल बाल विद्या मंदिर पैलेस कंपाउंड, इम्फाल में कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। उद्घाटन में श्री गोविंद चंद्र महंत जी (मुख्य अतिथि) अखिल भारतीय संगठन मंत्री विद्या भारती ने भाग लिया।
श्री वाई. खोगेन सिंह, अध्यक्ष शिक्षा विकास समिति, मणिपुर ने सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में डॉ. हरिकुमार पलाथडका (कुलपति एमआईयू, इंफाल, डॉ. पवनकुमार तिवारीजी क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वोत्तार) डॉ भवेश्वर तोंगब्रम (वीसी एमटीयू) और मणिपुर के अन्य प्रमुख नागरिकों का स्वागत किया ।