Home मध्य भारत प्रान्त प्रांतीय पूर्णकालिक, जिला सचिव बैठक हुई आयोजित

प्रांतीय पूर्णकालिक, जिला सचिव बैठक हुई आयोजित

340
0

भोपाल | विद्या भारती मध्य भारत प्रांत द्वारा मार्गदर्शित ग्राम भारती शिक्षा समिति मध्य भारत प्रांत, भोपाल द्वारा आयोजित प्रांतीय बैठक को संबोधित करते हुए मध्य क्षेत्र (मध्य भारत, मालवा, महाकौशल, छत्तीसगढ़) के संगठन मंत्री श्री भालचंद्र जी रावले ने कहा कि सुसंस्कृत पीढ़ी का निर्माण करना विद्या भारती का लक्ष्य है। हमारे विद्यालय समाज के विकास में सहायक हों। सरस्वती शिशु मन्दिर के पोषक ग्रामों की संख्या में वृद्धि होना चाहिए, जिससे हमारे विद्यालयों का विकास और विस्तार होता रहे।

भवन निर्माण से पहले मजबूत नींव रखी जाती है, विद्यालय खड़ा करने के लिए आधार चाहिए । ग्रामीण शिक्षा में जिले की एक संचालन समिति होती है। अधिक विद्यालय होने के कारण संचालन व्यवस्था में शिथिलता आती है इसलिए विद्यालय को गति देने के लिए संयोजक मंडल को मजबूत करना होगा,उनका दायित्व बोध, समझदारी, कुशलता, सक्रियता इन चार उद्देश्यों को लेकर प्रांतीय संयोजक मंडल सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है। यह सम्मेलन 29 दिसंबर सायं से 31 दिसंबर 2022, तक सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर क्षेत्रीय, प्रांतीय पदाधिकारी, जिला समिति के पदाधिकारी, पूर्णकालिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक प्रांतीय कार्यालय सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान हर्षवर्धन नगर भोपाल में आयोजित की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here