Home दक्षिण तमिलनाडु विद्या भारती और चिन्मय मिशन की इतिहास पाठ्य-पुस्तक संगोष्ठी का आयोजन

विद्या भारती और चिन्मय मिशन की इतिहास पाठ्य-पुस्तक संगोष्ठी का आयोजन

136
0

विद्या भारती और चिन्मय मिशन द्वारा संयुक्त रूप से “इतिहास” पाठ्य पुस्तक संगोष्ठी का आयोजन 10 दिसंबर को चेन्नई में किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य पाठ्य-पुस्तकों को दीप्तिमान भारत, लचीला भारत और पुनरुत्थान भारत के अनुरूप बनाना है। इस संबंध में एक साल पहले पुस्तकों का प्रकाशन किया गया था। नई पुस्तकों को अगले शैक्षणिक वर्ष से लागू करने को लेकर सभी तत्पर हैं। संगोष्ठी में प्रमुख रूप से विद्या भारती के अखिल भारतीय महामंत्री श्री अवनीश भटनागर, चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद, पीएमओ के आर्थिक सलाहकार संजीव सान्याल और आरआईई मैसूरु (एनसीईआरटी) के प्रोफेसर श्रीकांत का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। संगोष्ठी में चेन्नई और आसपास के 60 स्कूलों के प्रबंधन के लोग और प्रधानाध्यापकों समेत लगभग 250 लोग शामिल रहे।

Previous articleसात दिवसीय दिशा बोध वर्ग का आयोजन
Next articleथारू समाज की शिक्षा का अभिनव प्रयास

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here