Home समाज परिवर्तन ‘पत्रकारिता में राष्ट्रधर्म’ व्याख्यान का आयोजन

‘पत्रकारिता में राष्ट्रधर्म’ व्याख्यान का आयोजन

327
0
Organization of 'Nationalism in Journalism' lecture

‘पत्रकारिता में राष्ट्रधर्म’ व्याख्यान का आयोजन

22 सितम्बर प्रख्यात पत्रकार व विद्या भारती के पूर्व छात्र स्व. रोहित सरदाना के जन्मदिन पर विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान, कुरुक्षेत्र द्वारा ‘पत्रकारिता में राष्ट्रधर्म’  व्याख्यान का  आयोजन सभागार में किया गया।

पांचजन्य के संपादक श्री हितेश शंकर ने अपने अध्यक्षीय भाषण में पत्रकारिता में राष्ट्रधर्म को उद्धृत करते हुए रोहित के संदर्भ में विचार व्यक्त किए। डीडी न्यूज के वरिष्ठ सलाहकार संपादक प्रखर श्रीवास्तव, शिवेंद्र कुमार सिंह (कंसल्टेंट टीवी 9 डिजिटल), पांचजन्य की कंसल्टिंग एडिटर तृप्ति श्रीवास्तव ने रोहित के साथ बिताए अनुभव को सबके सामने रखा। शिक्षाविद् व रोहित के पिता श्री रतन चंद सरदाना, पत्नी श्रीमती प्रमिला दीक्षित, भाई ललित सरदाना, हितेश सरदाना व परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान के निदेशक डॉ. रामेंद्र सिंह, सचिव श्री वासुदेव, डॉ. ऋषि गोयल, डॉ हुकुम सिंह व  अन्य  उपस्थित रहे।

और पढ़ें : विद्या भारती की अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here