हरिद्वार/देहरादून । मायापुर सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में आधारभूत विषय आयाम और केंद्रीय विषयों पर अखिल भारती सहसंगठन मंत्री मा. श्रीराम आरावकर ने मार्गदर्शन किया। श्री गोवेर्धन सरस्वती विद्यामन्दिर इंटर कॉलेज देहरादून में मा. श्रीराम आरावकर ने जिला केन्द्रों के प्रधानाचार्यों और आचार्यों का मार्गदर्शन किया।
उन्होंने पृथ्वीकुल का अवलोकन किया।
और पढ़ें : 34वां अखिल भारतीय खेलकूद समारोह (एथलेटिक्स)